Corona Lockdown के बाद Mobile Shop में काम कैसे चलेगा
आप सबको पता है अभी पूरी दुनिया में कोरोना की वजह से ज्यादातर देशो में लॉकडाउन चल रहा है और हमारे भारत देश में भी इस पोस्ट के लिखने तक सम्पूर्ण भारत वर्ष में लॉकडाउन चल रहा है जिस वजह से सब कुछ बंद है | क्योंकि कोरोना का अभी कोई इलाज नहीं है और इसको फेलने से रोकने का लिए सामाजिक दुरी ही सबसे बड़ा इलाज है और अभी के लिए बचाव ही इसका इलाज है | इस समय शॉपिंग मौल,सिनेमाघर,स्कूल,कॉलेज और यहाँ तक की सारी छोटी मोटी दुकाने भी बंद है और हमारी ये वेबसाइट मोबाइल रिपेयर शॉप चलने वाले वाले लोगो के लिए बनाई गई है और इस बुरे समय में हमारी वेबसाइट की पूरी टीम इनके साथ है |
मोबाइल से सम्बंधित सभी चीजे चाइना से आती है और इस कोरोना वायरस और वजह से होने वाले इस लॉकडाउन से मोबाइल,मोबाइल ऐसेसरिस और मोबाइल पार्ट्स आना बंद हो गए है और जिनके पास स्टॉक पढ़ा है उन्होंने उसकी कीमत में इजाफा कर दिया है | अभी लॉकडाउन खुला नहीं है और खुल भी जाएगा तो कीमत स्थिर होने में कम से कम 6 माह का समय लग सकता है | काम भी अब पहले जैसा नहीं रहेगा क्योंकि अब जिन्दगी पहले जैसी नहीं होगी |
ज्यादातर मोबाइल रिपेयर करने वाले अभी बेरोजगार है और घर पर ही फ्री बैठे है और हमारी ये वेबसाइट मोबाइल रिपेयर शॉप चलने वाले वाले लोगो के लिए बनाई गई है और इस बुरे समय में हमारी वेबसाइट की पूरी टीम इनके साथ है | हमारे Indore स्थित मोबाइल रिपेयर इंस्टिट्यूट पर सिखाये जाने वाले बहुत से कोर्स हम हमारे YouTube Channel के माध्यम से फ्री में उन लोगो को सिखाना चाहते है जिससे उनका इस लॉकडाउन के समय में फ्री टाइम में खाली ना बेठ कर अपनी मोबाइल रिपेयर की स्किल को बड़ा सके | हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से आप इस समय में घर बैठे ही ज्यादा से ज्यादा सीखे और जब मार्केट फिर से शुरू होगा तो आप अपनी इनकम को और ज्यादा बड़ा सकते है |
अधिक जानकारी के लिए हमारा विडियो देखे :